शालू मिश्रा नोहर, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
तारीखें व साल
बदल जाते हैं,
लोग जैसे थे
वैसे ही रह
जाते हैं।
22 के दिसंबर
जी अलविदा
कह चले,
कुछ ठंडक
कुछ गर्म
थे भले ।
23 की जनवरी
से होगा शंखनाद
बेमिसाल,
नवीन रोशनी
फैलाने को
उत्साहित हैं
नया साल।
अध्यापिका रा. बा.उ.प्रा. वि.सराणा, जालोर राजस्थान