प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में द्वितीय शैल विन बैडमिंटन अंतर्विद्यालयी टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। शैली शाह की स्मृति में शुरू किए गए शैल विन अभियान के अंतर्गत इस वर्ष की गतिविधि में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में द्वितीय शैल विन बैडमिंटन अंतर्विद्यालयी टूर्नामेंट का उद्घाटन आज बतौर मुख्य अतिथि एसएन मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल व प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। विद्यालय के निदेशकों ने विद्यालय की परंपरा के अनुरूप मुख्य अतिथि को नवांकुर भेंटकर उनका स्वागत किया। टूर्नामेंट में 41 विद्यालयों की टीम के 156 खिलाड़ी, जिसमें 31 प्रशिक्षकों के साथ 99 छात्र एवं 57 छात्राओं ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन निदेशक, मुख्य अतिथि व प्रमुख समन्वयक के बीच हुए शुरुआती मैच से हुआ। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए रश्मि गाँधी व डिंपी महेंद्रु ने कहा कि शैलविन ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस एंड सपोर्ट ग्रुप कार्यक्रम में हम सभी को अपना योगदान देना है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन अंडर 13 (बालक एवं बालिका वर्ग), अंडर 17 (बालक एवं बालिका वर्ग), अंडर 17 (मिक्स डबल) श्रेणियों में किया जा रहा है।

अंडर 17 बालक वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल के अभिनव एमपीएस वल्र्ड के कृष्णा को 24-9 से, मल्टन पब्लिक के नलित ने कर्तव्य ब्राइटलैंड के नैतिक को 30-22 से, माही इंटरनेशनल के शुभांश ने माही इंटरनेशनल के निखिल को 30-4 से, सैंट जॉर्जेस के देव ने एसएस कॉन्वेंट के मयंक को 30-8 से मिल्टन पब्लिक के आदित्य ने सैंट एंड्रयूज के कुलवंश को 30-22 से एमकेजे हाईस्कूल के इमरान ने अ के सत्यम को 30-14 से, सैंट पीटर्स के यश ने प्रिल्यूड पब्लिक के कार्तिकेय  को 30-26 से होली पब्लिक के अनिरूद्ध ने एसजी पब्लिक के धीर को 30-13 से पीएस इंटर कॉलेज के  अंकित ने सचदेवा मिलेनियम के अक्षत को 30-23 से शांति निकेतन के आदित्य ने भारतीय विद्यापीठ के वंश को 30-23 से प्रिल्यूड पब्लिक के वेदप्रताप ने सैंट पीटर्स के शौर्य को 30-17 से प्रिल्यूड पब्लिक के अर्थव ने एसजी पब्लिक के अमन को 30-17 से एसबीएम के अभ्युदय ने राधा बल्लभ के आलोक को 30-19 से गायत्री पब्लिक के शौर्यम ने सैंट पॉल के संचय को 30-2 से एमकेजे के इमरान ने मिल्टन पब्लिक के आदित्य को 30-17 से सैंट पीटर्स के शुभांश ने एसएस कॉन्वेंट के मयंक को 30-7 से, सैंट एंड्रयूज मयंक ने एमडी जैन के ध्रुवपताप को, सैंट जॉर्जेस के देव ने क्रिमसन वल्र्ड के अभ्युदय को 30-25 से श्रीराम सैंटेनियल के शुभम  ने ऑल सैंट्स रूद्र को 30-17 से सैंट पीटर्स के यश ने पीएस के अंकित को 30-7 से प्रिल्यूड पब्लिक के नलिन ने गायत्री पब्लिक के अभिनव को 30-14 से व श्रीराम सैंटेनियल के सुमित ने आदित्य को 30-11 से परास्त किया। 

कार्यक्रम के संचालकों ने बताया कि अंडर 17 बालिका वर्ग में क्रिमसन वल्र्ड की अर्शिया ने श्रीराम सैंटेनियल की सलोनी को 30-28 से, गायत्री पब्लिक की जिज्ञासा ने गायत्री पब्लिक की मेघा को 30-17 से, सुमित राहुल गोयल की हर्षिता ने जनता इंटर कॉलेज की शर्मी को 30-22 से, क्रिमसन वल्र्ड की पलक ने एसएस कॉन्वेंट की चेतना को 30-1 से, एसएस कॉन्वेंट की मनीषा ने एमपीएस की कनिष्का को 30-29 से बलूनी पब्लिक की समृद्धि ने के वी की सृष्टि  को 30-14 से व सैंट एंड्रयूज की दिव्यांशी ने एस जी पब्लिक की रेखा को 30-7 से परास्त किया।

बतौर मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता सदैव अपने तन, मन और धन से आगे बढ़कर सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन में अहम भूमिका निभाते हैं। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि कैंसर रोग से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। कैंसर का इलाज विभिन्न थेरेपी के माध्यम से आज के समय में संभव है।

विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्यारी बिटिया शैली की स्मृतियों को संजोकर रखते हुए कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक बनाना है। उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए खेलकूद की परम आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में खेलकूद की गतिविधियों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ना, परस्पर सहयोग, प्रेम व एकता जैसे मानवीय गुणों का सहजता से विकास होता है। 

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा अदिति व आध्या ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में गिडियान तिकवाह, अतुल सक्सैना, विमल कुमार, खुश्बू तुलसानी व सोनम सरीन का सराहनीय योगदान रहा।

बता दें कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा सुनीता गुप्ता द्वारा अपनी पुत्री शैली शाह के स्तन कैंसर से 4 जनवरी 2020 हुए निधन के पश्चात् एक प्रेरणास्पद पहल करते हुए स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शैलविन ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ड्राइव एंड सपोर्ट ग्रुप कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज द्वतीय शैल विन बैडमिंटन अंतर्विद्यालयी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट 5 जनवरी तक आयोजित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post