जिले में आज से होगा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का होगा टीकाकरण

शि.वा.ब्यूरो, शामली। कोरोना से बचाव के लिए राज्य से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में 19 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू किया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण स्थल पर ही आनलाइन ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरत रहा है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक कोरोना की जांच के लिए प्रयास किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें, अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण भी करवाएं। उन्होंने बताया कि आपका अपनों के लिए जीवन अमूल्य हैं, ऐसे में कोविड से बचाव को टीकाकरण कराएं। उन्होंने बताया कि जो आपके आसपास रह गए हैं, उन्हें समय से याद दिलाकर टीकाकरण केंद्र तक ले जाएं, साथ ही टीकाकरण के कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजकुमार सागर ने बताया कि शामली जिले के सभी ब्लॉक में टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। 19 जनवरी से यह अभियान सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा, इसमें कोविड-19 से बचाव की दूसरी डोज व प्रिकोशन डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए टीकाकरण अवश्य करवाएँ। कोरोना से बचाव व टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं, ताकि आपका और अपनों का जीवन सुरक्षित रहे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि शामली के जिला संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिंझाना में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनें, जिसमें नाक, मुंह और ठुड्डी सही कवर हो। वैक्सीन की दोनों डोज लें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि लक्षणों को अनदेखा ना करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post