गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.विपिन ताडा द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गंगोह तथा थाना प्रभारी निरीक्षक तीतरों के कुशल नेतृत्व में एक वारण्टी अभियुक्त युसूफ पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम आसफगढ़ थाना तीतरों जिला सहारनपुर को तीतरों से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनिल, लोकेश कुमार, थाना तीतरो हेड कांस्टेबल राहुल राणा आदि शामिल रहे।