गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 16 जनवरी को एक रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में किया जायेगा, जिसमें विभिन्न कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। सहायक निदेशक सेवायोजन अरूण कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो कम से कम 10वीं पास हों तथा 18 से 35 वर्ष की आयु के हों तो रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर सकते है। प्रतिभागी इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in तथा www.ncs.gov.in पर ऑनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है और पंजीकरण करने के पश्चात पोर्टल से कोई कम्पनी चुनकर रोजगार मेले के लिए आनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि मेले में आवेदन करने के पश्चात अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण स्लिप यूजर आईडी व पासवर्ड के साथ बायोडाटा की छायाप्रति अपने साथ लायें, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं या जनसेवा केन्द्र या कम्प्यूटर सेन्टर पर जाकर भी अपना पंजीकरण एवं कम्पनी के लिए आवेदन करा सकते है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी रोजगार मेले में कम्पनी के लिए आवेदन सबसे पहले www.sewayojan.up.nic.in को ओपन करें। लॉगइन करें (जॉब सीकर चयन कर यूजर आई0डी0 और पासवर्ड से)। समस्त नौकरियां/नौकरियो के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें। रोजगार मेला नौकरी पर क्लिक करें। केवल जिला सहारनपुर चुनें और खोजें पर क्लिक करें सहारनपुर में आने वाली कम्पनियां आपकी आईडी पर दिख जायेगी। रिक्ति विवरण देखें और आवेदन करें केवल किन्हीं दो कम्पनियों के लिए आवेदन कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते है।