बोर्ड परीक्षा पारदर्शी तरीके से करवाने को बैठक आयोजित, सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त की अध्यक्षता में गुरू नानक इण्टर कॉलेज में परिषदीय परीक्षा वर्ष 2023 की तैयारियों के संबंध में निर्धारित समस्त 98 परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्यों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक आयोजित की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपस्थित समस्त प्रधानाचार्यों को 16 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा के संबंध में निर्देशित किया कि विद्यालय में पंजीकृत समस्त छात्रों को गु्रप अथवा अभिभावकों के माध्यम से सूचित कर प्री-बोर्ड परीक्षा में अनिवार्य रूप से सम्मिलित करा कर निर्धारित समय सीमा के भीतर प्री-बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न कराएं। उन्होने कहा कि सूचना के अभाव में कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित न रहे अन्यथा की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। 

उन्होंने 21 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित होने वाली इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के संबंध में निर्देशित किया कि अपने-अपने विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षाओं हेतु पंजीकृत समस्त छात्रों को सूचित कर निर्धारित समयावधि के भीतर प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न करा लें। सूचना के अभाव में किसी भी छात्र-छात्रा की प्रयोगात्मक परीक्षा न छूटे। प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न करायी जायेगी तथा उनकी रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जायेगी ताकि परिषद द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध करायी जा सके।
सभी केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा हेतु निर्धारित समस्त परीक्षा केन्द्रों में प्रश्नपत्र रखे जाने हेतु एक पृथक कक्ष में ही स्ट्रांग रूम बनाया जाए जिसमें प्रश्नपत्रों के सुरक्षित रख-रखाव एवं उनके व्यवहरण के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधि का संचालन बिल्कुल न हो। यह स्ट्रांग रूम एवं इसमें प्रश्नपत्रों को रखे जाने वाली डबल लॉक युक्त अलमारी 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी। 
उन्होने कहा कि उनके द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का भौतिक निरीक्षण भी किया जायेगा तथा समस्त प्रधानाचार्यों को उक्त से संबंधित प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराना होगा। श्री रविदत्त द्वारा समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये गये कि परीक्षा केन्द्र निर्धारण के उपरान्त अंतिम छात्र आवंटन चार्ट प्रस्तुत हो चुका है। समस्त प्रधानाचार्य आवंटित परीक्षार्थियों के सापेक्ष परीक्षा कक्षों, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरों इत्यादि की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। परीक्षा से संबंधित शासन, विभाग से जो निर्देश प्राप्त होंगे, उनमें समय-समय पर अवगत करा दिया जायेगा। बैठक में डॉ. सुशील पुण्डीर, डॉ0 अरविन्द शर्मा, सतीश कुमार कौशिक, संजय कुमार जैन, मोहन सिंह चौहान सहित जनपद के निर्धारित समस्त केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post