गौरव सिंघल, सहारनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के अर्न्तगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश बबीता रानी के निर्देशन में तहसील सभागार में Legal Litracy Camp regarding Empowerment of the Transgender Persons and Right of Senior Person के विषय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर में 11 फरवरी 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में बताया गया। उपस्थित व्यक्तियों से यह अपेक्षा की गयी यदि उनका या उनके परिचित का कोई मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपना वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करा सकता है। शिविर में उपजिलाधिकारी देवबन्द, नायब तहसीलदार व समस्त लेखपाल, अपर शासकीय अधिवक्ता व अन्य अधिकारियों सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।