राजकीय आईटीआई कैम्पस में ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन 13 जनवरी को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में 13 जनवरी को एक  ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई कैम्पस में किया जा रहा है, जिसमें निजि क्षेत्र की दो कम्पनियां लगभग 70 विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार-परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। 

उन्होंने बताया कि नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिग्री आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एचआर मैनेजर, टेलीकॉलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल   sewayojan.up.nic.in  पर जॉब शिखर के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का ऑफलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन कम्पनी में आवेदन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क  करे, इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post