विश्व एड्स दिवस पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेड रिबन लगा चलाया जागरूकता अभियान

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 1 दिसंबर 2022 को विश्व एड्स दिवस  मनाया गया। यह दिवस हर साल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। इस दिवस पर सरकार और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां मिलकर एचआईवी से संबंधित एक खास थीम पर अभियान चलाने के लिए एक साथ जुड़ते हैं। इस साल "एक्युलाइज" थीम रखी गई है। इसका अर्थ 'समानता' होता है। 

इस साल की थीम से हमारे समाज में फैली हुई असमानताओं को दूर करके एड्स को पूरी तरह से खत्म करने पर कदम बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। आज छात्राओं को एड्स से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया, साथ ही साथ यह बताया कि इससे बचने के लिए क्या क्या सावधानी जरूरी है। इसके लिए छात्राओं के बीच एड्स से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. कुमकुम, जंतु विज्ञान विभाग एवम् डॉ. गौरी, गृह विज्ञान विभाग द्वारा किया गया और छात्राओं को बताया कि एड्स का पूरा नाम 'एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम' है और यह एक तरह का विषाणु से होता है, जिसका नाम एचआईवी है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.अंजू सिंह के रेड रिबन जो एड्स के प्रति एकजुटता के लिए वैश्विक प्रतीक है, लगाया व छात्राओं को एड्स संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया।  सभी छात्राओं व प्राध्यापकगण ने भी रेड रिबन लगाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post