गौरव सिंघल, सहारनपुर। एडीजी पुलिस मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने स्थानीय निकायों को लेकर पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने दो दिवसीय प्रवास के प्रवास के दौरान पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें की। उन्होंने बैठक में नगर निगम समेत स्थानीय निकाय के चुनावों को लेकर निर्देश दिए कि पुलिस चाक चैबंद रहे और सक्रिय गिरोह को गैगस्टर एक्ट में निरूद्ध कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे।
एडीजी राजीव सब्बरवाल ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंदों की जानकारी भी ली। एडीजी ने नगर कोतवाली का भी निरीक्षण किया। उनके साथ एसएसपी डा. विपिन टाडा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक और सभी पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे। एडीजी राजीव सब्बरवाल ने विशेष प्रकोष्ठ, मानेटरिंग सेल, अपराध शाखा, महिला एवं बाल सुरक्षा शाखा, समन प्रकोष्ठ आदि कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलने पर पुलिसकर्मियों के कामकाज की सराहना की। एडीजी ने नगर कोतवाली में सशस्त्रागार कर निरीक्षण किया और दरोगाओं से पिस्टल आदि खुलवा कर देखी।