गौरव सिंघल, सहारनपुर। बढ़ते प्रदूषण और सर्दी ने जिले के सांस रोगियों की परेशानियां बढ़ा दी है। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक और जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. अनिल कुमार वोहरा ने आज बताया कि वायु में प्रदूषण का जहर घुलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं। सहारनपुर नगर का एक्यूआई 210 से 240 के बीच चल रहा है और अकेले जिला अस्पताल में रोजाना सांस के करीब 200 रोगी पहुंच रहे हैं। सहारनपुर के घंटाघर से लेकर देहरादून चौक तक धूल की चादर फैली हुई है। हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि दिखने में ऐसा लगता है कि कोहरा पड़ रहा है।
सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि वायु प्रदूषण से जुकाम और सांस लेने में तकलीफ बढ़ जाती है। आंखों में जलन, गले में इंफेक्शन और खांसी होना जैसे रोग बढ़ जाते है। अस्थमा और फेफड़ों से संबंधित बीमारियां हो जाती है। डा. संजीव मांगलिक ने लोगों को सुझाव दिया कि बढ़ते वायु प्रदूषण के दौरान लोग घर से बाहर निकलने समय मास्क का इस्तेमाल करें और एक ही मास्क को बार-बार इस्तेमाल ना करे। ऐसा करने से वायरस और वैक्टीरियां की चपेट में आने की पूरी-पूरी संभावना बनी रहती है।
सहारनपुर मंडल में वायु प्रदूषण में सबसे बुरा हाल सहारनपुर का ही है। जहां एक्यूआई 220 से 240 के बीच चल रहा है। मुजफ्फरनगर में 194 और शामली में 180 पीएम दर्शा रहा हैं। सहारनपुर मंडल में इन दिनों हवा की गुणवत्ता बेहद ही खराब है जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद की खतरनाक है।