राष्ट्र हित में सागर शर्मा ने लिया युवाओं को जागरूक करने का संकल्प

गौरव सिंघल, सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक विस्तारक सागर शर्मा ने राष्ट्र हित में युवाओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। सागर शर्मा ने बताया कि वह सहारनपुर जनपद के प्रत्येक विद्यालय-महाविद्यालय में जाकर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को बताकर छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के हित में जागरूक करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि जिस तरह आज का युवा शराब, सिगरेट, तंबाकू एवं ड्रग जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं उससे युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर शिक्षा ग्रहण करना चाहिए और समाज एव राष्ट्र की मुख्यधारा में अपना योगदान देना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post