नगर के लहसवाडा चौक पर अनस फैब्रिक कलैक्शन का शुभारंभ हुआ

गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के लहसवाडा चौक पर आज अनस फैब्रिक कलैक्शन का शुभारंभ हुआ है। इस मौके पर दुकान के संचालक शादाब कुरैशी और अनस कुरैशी ने बताया कि उनके यहां नई-नई वैरायटी के लेडीज आइटम्स जैसे वैलवेट, काॅटन, वर्क, जोर्जट आदि मौजूद है।

उद्घाटन अवसर पर अनीस कुरैशी, बबलू कुरैशी, शादाब कुरैशी, सुफियान कुरैशी, शाहबाज कुरैशी, अनस कुरैशी को बधाई दी। इस मौके पर नौशाद कुरैशी, राहत खलील, जमाल अंसारी, हैदर अली, दिलशाद ठेकेदार, रमजानी कुरैशी, फुरकान अंसारी, सोनू कुरैशी, सलीम कुरैशी, वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल, अदनान कुरैशी, अफजाल नेता, तैयब कुरैशी, शफीक कुरैशी, मुल्ला अकरम,जाहूल कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, महताब आज़ाद, तसलीम कुरैशी, शहजाद कुरैशी, कासान अंसारी, सलीमउल्ला अंसारी, शाहनवाज कुरैशी, नौशाद कुरैशी, राकेश सिंघल आदि लोग पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post