गौरव सिंघल, सहारनपुर। कमिश्नर सहारनपुर डा. लोकेश एम. एवं डीआईजी सुधीर कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे मंडल में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। दोनों अफसरों ने मंडल के तीनों जिलाधिकारियों, तीनों सीएमओ के साथ वार्चुअल बैठकें कीं। कमिश्नर डा. लोकेश एम. ने कहा कि नया कोविड़ का नया वेरियंट पहले की तुलना में कई गुना तेजी से फैलने वाला है और उसके गंभीर नतीजे निकलने की संभावना जताई जा रही है।
उन्होंने सभी सीएमओ से कहा कि वे एंटी बायोटिक दवाइयों एवं अन्य जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड प्रोटोकोल के अनुरूप चिकित्सा इकाइयों को अपडेट करें। पीपीई किट, टेस्टिंग किट, थर्मामीटर, आक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर्स, बिस्तर, आक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करें और सामान्य बुखार एवं सर्दी आदि के रोगियों की जांच अवश्य ही की जाए। साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
वर्चुअल बैठक में सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, सीएमओ डा. संजीव मांगलिक, शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर और मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह आदि शामिल रहे।