गौरव सिंघल, सहारनपुर। राजकीय मेडिकल कालेज के एमबीबीएस के 100 छात्र ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य की देखरेख करने का काम करेंगे। मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. गगन गर्ग ने आज बताया कि अभी तक एमबीबीएस के 60 छात्र 30 परिवारों को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं। मेडिकल कालेज में करीब 1500 रोगी रोज जांच और उपचार के लिए आते हैं।
उन्होने बताया कि कालेज के जिन छात्रों को गोद लेने की जिम्मेदारी दी गई है, वे आसपास के गांवों में भ्रमण कर वहां के लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक करेंगे और मेडिकल कालेज में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे।