एबीवीपी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनहित इंटर कॉलेज बेहट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बेहट एबीवीपी नगर अध्यक्ष अश्वनी सैनी ने अपने विचार रखे। 

बतौर मुख्य वक्ता अश्वनी सैनी ने कहा कि बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है। उन्होंने समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद की और इस लड़ाई को धार दी। उनका मानना था कि मानव प्रजाति का लक्ष्य अपनी सोच में सतत सुधार लाना है। 

डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य वक्ता व नगर अध्यक्ष अश्वनी सैनी, विस्तारक सागर शर्मा, नगर उपाध्यक्ष मंजू सैनी, नगर सह मंत्री गुलशन सैनी, शुभम, अमित, सूरज वाल्मीकि, साक्षी, अमृता ,सोनिया जाटव, सौरभ अंकित, पिंकी, सागर, अतुल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post