तीन वारण्टी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन टाडा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूरज कुमार राय व क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल पर्यवेक्षण में वारण्टी अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना नानौता पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टियों प्रवीण पुत्र भोला, भूपेन्द्र पुत्र राजपाल, साधना पत्नी काला उर्फ प्रदीप निवासीगण ग्राम भावसी थाना नानौता जनपद सहारनपुर सम्बन्धित अ०स० 0108/2007 धारा 363/366 भादवि दाण्डिक रिवीजन सं0 4830/2022 मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post