खेल एवं खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद में खेलों को बढावा देने के साथ ही खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आहूत की गई। 

बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि स्टेडियम में बने रनिंग ट्रैक का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक खेल विभाग की तरफ से प्रशिक्षक उपलब्ध नहीं हो रहे हो तब तक के लिए एथलेटिक्स, क्रिकेट, बॉक्सिंग व जिम ट्रेनर को नियमानुसार मानदेय पर रखा जाए। खेल के आयोजनों हेतु औद्योगिक क्षेत्र केे सहयोग द्वारा प्रतियोगिता आयोजित करायी जाए। 
डीएम ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  रजनीश कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव, उपक्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post