अब अमेरिका में अपने डांस का जलवा दिखायेंगी अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा

संजय शर्मा "राज", मुम्बई। न्यूयॉर्क में 27 दिसंबर 2022 को क्रिसमस पार्टी और रेड कॉर्पेटअवार्ड का आयोजन किया गया है, जिसमें डांस शो के लिए भारत से धारावाहिकों व फिल्मों की अभिनेत्री, डांसर व बिग बॉस फेम श्रद्धा रानी शर्मा को बुलाया गया है। यहाँ पर श्रद्धा अपने डांस का जलवा दिखायेंगी। इस बारे में श्रद्धा रानी शर्मा ने बताया कि यह बहुत ही अच्छा ऑफर था। उन्होंने बताया कि इस संस्था से काफी भारतीय मूल के लोग जुड़े हुए है। उन्होंने बताया कि मुझे हमेशा देश विदेश से शो के ऑफर आते है और लोगों के लाईव रिएक्शन से हमेशा कलाकार का हौसला बढ़ता है, उसका मजा ही अलग होता है। श्रद्धा रानी शर्मा का कहना है कि मुझे लाईव परफॉर्मेंस बहुत पसंद है। उनका मानना है कि ऐसा अनुभव बहुत ही रोचक और यादगार होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post