एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में फ्रैशर पार्टी आयोजित, अमन मिस्टर फ्रेशर व अंकिता मिस चार्मिग घोषित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में बीकाॅम व एमकॅाम पाठ्यक्रम के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित Fresher Party 2022-23 का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय डा0 रवि अग्रवाल, एकता मित्तल, नीतु गुप्ताए डा0 सौरभ जैन, मानसी अरोरा आदि ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सोलो व ग्रुप डांस, भांगडा, क्लासिक डांस आदि विभिन्न मनोंरजन प्रस्तुतियां दी गयी। लभन व उदिशा ने सरस्वती वन्दनाए अक्षरा पुन्डीर शगुन अपुर्वा व अन्जुम ने ग्रुप डांस, ओमाश्री, भवया व केशव आदि ने सोलो डांस सहित अनेक प्रस्तुतियां दी। 

प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी छात्र-छात्राओं में समाजिक भावना तथा सामांजस्य से काम करने की प्रवृति का विकास होता है तथा ऐसे मंच के माध्यमों से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है।  

बी0काॅम0 मे स्पर्श मित्तल व जैद रिजवी कोे सयुक्त रूप से मिस्टर फ्रेशर तथा नेहा बालियान को मिस फ्रेशर व अनन्त मित्तल को मिस्टर चार्मिंग एवम् अराध्या कोे मिस चार्मिग घोषित कया गया। एम0 कॅाम0 मे अमन को मिस्टर फ्रेशर व अंकिता को मिस चार्मिग घोषित कया गया। डा0 मोनिका रूहेला व नीतू गुप्ता निर्णायक रहे। 

कार्यक्रम का संचालन लभन पुन्डीर, नन्दनी अर्पित कौशिक व याशिका भगत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डा0 नवनीत वर्मा, डा0 अतुल वर्मा, नपूर अरोरा, प्राची, डा0 माधुरी अरोरा, डा0 रिंकु, डा0 अजय महेशवरी, अमन वर्मा, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, अंकित धामा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, शुभम तायल, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि मुख्य रूप् से मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post