विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षान्त समारोह में 15 दिसम्बर को सम्मानित होगी एसडी काॅलेज ऑफ कामर्स की छात्रा शाजिया रहबर

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र 2021-2022 के बीएससी गृह विज्ञान के वार्षिक परीक्षाफल में एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स की छात्रा शाजिया रहबर ने विश्वविद्यालय की मैरिट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। शाजिया रहबर को विश्वविद्यालय द्वारा 15 दिसम्बर को आयोजित 34वें दीक्षांत समारोह में कुलपति द्वारा पुरस्कृत भी  किया जायेगा। 

महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक सम्मान समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सचिन गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षको ने छात्रा को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतीक चिन्ह भेट कर पुरस्कृत किया। गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष नीतू गुप्ता ने छात्रा के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को  छात्रा व शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया।

प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने छात्रा शाजिया रहबर को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नित नई ऊचाईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा अन्य छात्र-छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों तथा अपने राष्ट्र का नाम भी रोशन करना चाहिए। इस अवसर पर डा0 अनामिका वर्मा, कायनात रिजवी, अंजू कुमारी, नीतू शर्मा, शिवांगी वशिष्ठ, पिंकी, पूजा मलिक, संकेत जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Comments