विहिप व बजरंग दल ने देवबंद नगर में शौर्य यात्रा का आयोजन किया

गौरव सिंघल, देवबंद। विहिप व बजरंग दल ने आज देवबंद नगर में शौर्य यात्रा का आयोजन किया। शौर्य यात्रा में बजरंग दल के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यात्रा में बजरंगियों ने जय श्री राम के उद्घोष व भगवा झंडो से नगर भगवामय कर दिया। शौर्य यात्रा देवीकुंड से प्रारंभ होकर नगर पालिका गेट, शाहजीलाल, लहसवाडा चौक, एमबीडी चौक, सुभाष चौक, मजनू वाला रोड आदि मुख्य मार्गो से होते हुए वापस देवीकुंड में ही संपन्न हुई।

इससे पूर्व देवीकुंड मैदान में बजरंगियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विहिप के प्रांत संगठन मंत्री डा. राजकमल गुप्ता ने कहा कि यह शौर्य यात्रा बजरंग दल के शौर्य का प्रतीक है। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा बजरंगियों द्वारा ध्वस्त हुआ था। जो हिंदू समाज के लिए गौरव का प्रतीक है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह 6 दिसंबर 1992 विवादित ढांचा गिराकर वहां पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, उसी प्रकार अब हिंदू समाज पूर्व में तोड़े 32000 मंदिरों को बजरंग दल के नेतृत्व में पुन: निर्माण करने के लिए आतुर है। विकास त्यागी ने कहा हिंदू समाज अपने मान-बिंदुओ की रक्षा के लिये किसी से भी लड सकता है। यह धर्म और अधर्म का युद्ध है अंतिम विजय हमारी ही होगी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम सिंघल ने व संचालन बजरंग दल के विभाग संयोजक मोकित पुंडीर ने किया। कार्यक्रम में विहिप के जिला कार्याध्यक्ष डॉ वीरेंद्र, जिला सह मंत्री अमित वशिष्ठ, संदीप चौधरी, जिला प्रचार प्रमुख दिग्विजय त्यागी, बजरंग दल के जिला संयोजक अक्षय धीमान, सह संयोजक दिग्विजय शर्मा, अनिरुद्ध, शिवम त्यागी, अतुल सैनी, राजीव बालियां सहित हजारों कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post