गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी महेंद्र का पुत्र प्रवीण कुमार बीती रात किसी काम से बाइक पर मजनूवाला मार्ग पर गया था। जब वह वापस लौट रहा था तो सामने से आई बाइक से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें वह घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।