कोरोना को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, 939 आक्सीजनयुक्त 1276 बैड, 124 वेंटीलेटर और 12 आक्सीजन संयंत्र तैयार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना को लेकर सतर्कता एवं निगरानी के साथ कोविड से संबंधित आधारभूत ढांचे की समीक्षा और अस्पतालों को तैयार रखने के निर्देशों के पालन में सहारनपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बाहरी देशों महाराष्ट्र कर्नाटक, मुंबई और दिल्ली से आने वाले लोगों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के बारे मे आज सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने बताया कि अब नए कोरोना रोगी के मिलने पर जीनोम सिक्वेसिंग होगी जिसका नमूना दिल्ली भेजा जाएगा। उन्होने कहा कि संक्रमण से निपटने की तैयारियां पूरी हैं, स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया गया है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा फिर से मंडरा रहा है। सीएमओ डा. मांगलिक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज, महिला अस्पताल और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 1276 बिस्तर तैयार कर लिए गए हैं, जिनमें 939 बिस्तरों पर आक्सीजन की सुविधा है। 124 बिस्तरों पर वेंटीलेटर की सुविधा है। उन्होने कहा कि जिले में आक्सीजन के 12 संयंत्र हैं, जिनमें दो बंद पड़े संयंत्रों को आज चालू करा लिया गया।

सीएमओ डा. संजीव मांगलिक और जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि जिले में कोरोना का अंतिम रोगी 7 दिसंबर को सामने आया था। दिल्ली से आया व्यक्ति 7 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उन्होंने बताया कि जिले में जांच का लक्ष्य 4500 हैं लेकिन रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, एसबीडी और आईएमए भवन में कोरोना की करीब 300 जांच प्रतिदिन हो रही है। उन्होंने कहा कि जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा, अभी पीसीआर, एंटीजन और रेपिड टेस्ट किए जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पिछली तीनों लहरों के दौरान जिले में 25 लाख  8 हजार 32 लोगों की जांच कराई गई थी, जिनमें से 39942 लोग सक्रमित निकले थे और 450 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post