उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार ने की कृषि यंत्रो पर अनुदान प्राप्त करने की अपील

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार ने कृषकों से कहा कि कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न योजनाओं एसएमएएम, एनएफएसएम, सीडीपी, एनईएमईओ एवं कृषि कीट एवं कृषि रोग नियंत्रण में कृषि यंत्रो पर अनुदान प्राप्त करने का सुनहरा अवसर हेतु 07 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.00 बजे से ‘‘प्रथम आवक-प्रथम पावक’’ के आधार ऑन लाईन प्री-बुकिंग पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऑन लाईन बुकिंग www.upagricultur.com पर आवेदन करें। 

उन्होंने कहा कि योजना में पशुचालित, विकल्प साइथ, चैफकटर, ड्रम सीडर, हस्त चलित स्प्रेयर, चिजेल प्लाऊ, डिस्क प्लाऊ, लेजर लैण्ड लेवलर, पोस्ट होल डिगर, पोटैटो प्लाण्टर, डीगर, शुगर कैन कटर प्लान्टर, शुगर कैन थ्रैश कटर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, पावर चैपकटर, स्ट्रारीपर, ब्रशकटर, मिनी राईस मिल, मिनी दालमिल, मिलेट मिल, ऑयल मिल विद् फिल्टर प्रैस, पावर टीलर, पावर वीडर, पम्पसैट, सीडड्रिल, जीरोटिल, राईस ट्रांस प्लान्टर, एच.डी.पी.ई. पाईप आदि कृषि यंत्रों पर एस.सी., एस.टी., लघु एवं सीमान्त एवं  महिला कृषक हेतु अधिकतम 50 प्रतिशत, अनुदान तथा अन्य कृषकों हेतु अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य होगा। अतः इच्छुक कृषक उपरोक्तानुसार कृषि यंत्रों की प्री बुकिंग एवं टोकन जनरेट कर अनुदान प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post