गौरव सिंघल, देवबंद। एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंककर्मियों समेत 50 लोगों ने रक्तदान किया। देवबंद नगर के मंगलौर पुलिस चौकी के निकट स्थित एचडीएफसी बैंक परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने फीता काटकर करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। आपका रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, इससे शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है।
एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित