एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स के बीएससी के छात्र-छात्राओं का एजूकेशनल टूर India International Trade Fair दिल्ली रवाना

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स के बीएससी के छात्र-छात्राओं का एजूकेशनल टूर India International Trade Fair (IITF) दिल्ली गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं सहित टूर के लिए रवाना किया। रवाना करने से पूर्व उन्होने बताया कि इस बार ट्रेड फेयर की थीम‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टूग्लोबल है। इस बार ट्रेड फेयर का आयोजन 73 हजार वर्गमीटर में किया जा रहा है, जिसमें करीब 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे। ट्रेडफेयर में करीब 29 राज्य व सभी 8 केंद्र शासित प्रदेश भाग लेंगे। इस मेले में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, टर्की, यूएई व यूके भाग लेंगे।

विभागाध्यक्ष डा0 सौरभजैन ने बताया कि ट्रेडफेयर में इस वर्ष फोकस स्टेट यूपी व केरल को बनाया गया है, जब कि साथी राज्य इस वर्ष तीन होंगे, जिनमें बिहार, झारखंड व महाराष्ट्र को शामिल किया गया ह। इसके अलावा एक थीम पवेलियन भी बनाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री के सपनों को साकार होते संभावनाओं को दर्शाया जाएगा। इस बार ब्रिटेन, यूएई आदि कई देशों के एक्जीबिटर्स इसमें शामिल हो रहे हैं। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र इस बार भागीदार राज्य हैं। ट्रेडफेयर के आयोजन होने पर हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं।

दौरे का संचालन डा0 सौरभ जैन, डा0 बुशरा आकिल, डा0 ज्ञानेन्द्र, डा0 नीरज कुमार, डा0 महेन्द्र कुमार, डा0 मोनिका रूहेला, रजत धारीवाल, मोनिका पंवार, गौरव बालियान, शिखा पाल, तनु सिंह, वंशिका गुप्ता, दीपक कुमार, रविश कुमार, अनमोल मिश्रा का योगदान रहा।

Comments