खुशी से फूले नहीं समा रहे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर लौटे गांव के स्कूली छात्र

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिले के तीतरो स्थित छोटे से स्कूल यामीन मैमोरियल पब्लिक स्कूल के पांच बच्चों जोया खान, आकाश, सोनी ठाकुर, अदीब मिर्जा और हुदाखान का राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर आने से खुशी का ठिकाना नहीं है। स्कूल प्रबंधक रजीउल्ला खान ने आज बताया कि बच्चों से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने उनसे कर्तव्य पथ पर बढते जाने और अपने सपनों को साकार किया। उन्होेंने बताया कि राष्ट्रपति भवन से इन बच्चों को राष्ट्रपति से मिलने का निमंत्रण आया था। बच्चों ने राष्ट्रपति महोदया के साथ व्यतीत किए लम्हों को अपने जीवन की अमूल्य निधि बताया। इन बच्चों के परिजनों ने भी इस मुलाकात पर खुशी जताई और राष्ट्रपति मुर्मू का आभार जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post