शालिनी पुंडीर ने भायला कालेज और अपने परिवार का गौरव बढाया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिले के भायला पीजी कालेज भायला की एमएससी (बायो कैमिस्ट्री) की 25 वर्षीय विवाहित छात्रा शालिनी पुंडीर पत्नी अजय राज पुंडीर 85.04 फीसद अंक लेकर मेरठ यूनिवर्सिटी की मैरिट में प्रथम स्थान पर रही। उन्होंने भायला कालेज और अपने परिवार दोनो का गौरव बढाया है। कालेज के प्राचार्य डा. भगवत सिंह यादव और प्रबंध समिति के अध्यक्ष ठाकुर श्याम कुमार रावत ने आज बताया कि 15 दिसंबर को मेरठ यूनिवर्सिटी के 34 वें दीक्षांत समारोह में शालिनी पुंडीर को सम्मानित किया जाएगा। 

कालेज के बायो कैमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष डा. मैनपाल सिंह और प्रबंध समिति के सचिव ठाकुर कंवरपाल सिंह ने कहा कि शादीशुदा होने और पांच माह की दूधमुंही बच्ची की मां शालिनी पुंडीर की यह उपलब्धि उनकी उच्च प्रतिभा, कडी मेहनत और लगन का नतीजा है। उनकी उपलब्धि प्रेरणादायी है। शालिनी के ससुर शिमलाना निवासी विनोद पुंडीर ने बताया कि शालिनी ने बीएससी दिल्ली यूनिवर्सिटी में 92 फीसद अंको के साथ की थी और उसने वहीं से बीएड भी की हुई है। परिवार के सदस्यों ने शालिनी को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post