गौरव सिंघल, देवबंद। पुलिस ने अलग-अलग मामलो में निरुद्ध चार वारंटियोें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियोें के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ को चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गांव बाबूपुर निवासी सोनू, रणखंडी निवासी सुशील, सांपला खत्री निवासी मांगेराम उर्फ मांगा और अंबेहटा शेखां निवासी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियोें को उनके घरों से ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।