शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर समाज में व्याप्त महिला हिंसा के विविध रूप तथा उनका उन्मूलन विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह द्वारा मां शारदे के समक्ष माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुधारानी सिंह द्वारा किया गया।
प्रोफेसर सुधारानी सिंह ने छात्राओं को महिलाओं के विरुद्ध होने वाली सभी प्रकार की हिंसा का विरोध करने हेतु प्रेरित करते हुए कानूनी अधिकारों से परिचित कराया। उक्त विषय पर आयोजित संगोष्ठी में सभी संकाय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपने-अपने विचार तथा व्यक्तिगत अनुभव सभी के साथ साझा किये।
छात्राओं ने इस बात की आवश्यकता बताई कि दृढ़ निश्चय के साथ शिक्षा प्राप्त करके अपने विरुद्ध होने वाली हिंसा को वे नियंत्रित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमें हिंसा के विरुद्ध अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी होगी। विचार गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य ने कहा कि महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति हिंसा रोकने के लिए हमें अपनी सोच बदलनी होगी। इस अवसर पर सह प्रभारी डॉ० भारती दीक्षित, डॉ० अलका चौधरी सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।