एसबीएम जैन पब्लिक स्कूल में स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, सोलन। विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति सुरुचि पैदा करने के लिए और उन्हें बेहतर ढंग से शिक्षा की पद्धतियों से की जानकारी देने के लिए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु डिवॉल्वमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में बताया गया कि वह कैसे अपने व्यवहार में परिवर्तन लाकर अनुशासन के साथ अपने व्यवहार संबंधी गतिविधियों में सुधार ला सकते हैं 

 स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप में यह भी बताया कि परिजनों और अध्यापकों के साथ मिलकर कैसे स्ट्रेस मैनेजमेंट के द्वारा अपनी समस्याओं और पढ़ाई से संबंधित दिक्कतों का समाधान कर सकते हैं। बताया कि बच्चों में रचनात्मक कार्य संबंधी रूचि पैदा करने के लिए उन्हें शिक्षा के अतिरिक्त अन्य रुचिकर कामों में भाग लेकर अपने कौशल को बढ़ाना चाहिए

इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश जैन ,सेक्रेटरी कुलदीप जैन ने कार्यशाला की सफलता के लिए बधाई दी। प्रिंसिपल प्रीति शर्मा 'असीम' ने कार्यशाला  में बताई गई बातों  को विद्यार्थियों को अपने जीवन में तथा शिक्षण शैली में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी अध्यापक गणों भी उपस्थित थे जिन्होंने कार्यशाला में बताई गई बातों का लाभ उठाया और विद्यार्थियों के शिक्षण संबंधी गतिविधियों को बेहतर  ढंग से लागू करने के नियम सीखें।

Post a Comment

Previous Post Next Post