गोकशी का आरोपी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के मिर्जापुर थाना प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में उप निरीक्षक संदीप सिंह व कांस्टेबल मनदीप ने चेकिंग के दौरान शाहपुर गाड़ा तिराहे से पिछले काफी समय से गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे केसू उर्फ कैसर पुत्र अनवर निवासी महमूद मजरा रायपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पकड़े गए आरोपी को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया है। मिर्जापुर थाने के  नए प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी दिन से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने कहा कि गोकशी और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। थाने में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनकर उसका समाधान किया जायेगा।