शि.वा.ब्यूरो, खतौली। आज न्याय पंचायत नावला की मासिक संकुल शिक्षक बैठक प्राथमिक विद्यालय नावला में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल रहे। बैठक की अध्यक्षता सिद्धार्थ रघुवंशी व संचालन नोडल संकुल शिक्षक कुलदीप जैन ने किया। एआरपी पूनम रानी तथा कपिल कुमार ने निपुण भारत योजना में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के विषय मे विस्तार से समझाया । नितिम रानी ने कक्षा 3 में हमारा परिवेश के वाष्पन एवं संघनन पाठ योजना का प्रदर्शन किया। आनंद कुमार ने 45 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन के विषय मे टीलएम के द्वारा प्रदर्शन किया।
बैठक में पीएफएमएस योजना, समर्थ एप्प पर दिव्यांग छात्र उपस्थिति, पुस्तक वितरण, एमडीएम उपभोग, डीबीटी कार्य, यू डाइस फीडिंग आदि की समीक्षा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल द्वारा अगले माह तक प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से कम से कम एक कक्षा को निपुण घोषित करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने का आदेश दिया।
बैठक में अमीर आज़म, देववीर सिंह, मौ. सरताज, मुकेश, सुमित, अमित, वारिजा, रितम अग्रवाल, प्रीति, मीनू जैन, सचिन, मीनाक्षी कौसर, संगीता आदि इंचार्ज एवं सहायक अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक में प्राथमिक विद्यालय नावला के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।