एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स द्वारा मानविकी संकाय के छात्र-छात्राओं का एक एजुकेशनल टूर चंढीगढ़ रवाना

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स द्वारा मानविकी संकाय के छात्र-छात्राओं का एक एजुकेशनल टूर चंढीगढ में स्थित राॅक गार्डन कैक्टस गार्डन और सुखना झील गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं सहित टूर के लिए रवाना किया।

छात्र-छात्राओं ने राॅकगार्डन, कैक्टस गार्डन और सुखना झील का भ्रमण किया एवं कैक्टस गार्डन एशिया के सबसे बडे गार्डन के रूप में विख्यात है। यहां छात्र-छात्राओं ने 50 से अधिक प्रकार के कैक्टस के पौधों को देखा। राॅकगार्डन में  चुडियां, टूटे हुए विभिन्न प्रकार के पत्थरों आदि से बनी कलाकृतियों को देखा। छात्र-छात्राओं द्वारा सुखना झील में नौका विहार किया गया।

टूर के दौरान संचालक के रूप में विभागाध्यक्ष एकता मित्तल, डा0 दिनेश कुमार पवन, विनित कुमार, नीरज कुमार, सोनिया, गरिमा, अकांक्षा, संकेत जैन का सहयोग रहा।

Comments