गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के उनालि गांव के जंगल में गौ-तस्करों एवं पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन तस्कर सलीम, बिल्लू और रिहान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर क्षेत्र में गोकशी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही घेराबंदी की तो गौ-तस्करों ने पुलिस पार्टी पर सीधे फायरिंग शुरू कर दी।
थाना प्रभारी सूबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ अदम साहस का परिचय देते हुए गौ-तस्करों की उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया। फायरिंग के बाद तस्करों में भगदड़ मच गई और पुलिस ने तीन तस्करों को घेरकर पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर नदीम पुत्र सलीम लगड़ा के पैर में गोली लगने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से एक गाड़ी से गौ मांस व गो-मांस काटने के उपकरण और तमंचा व कारतूस बरामद किये है।