दो दिन के दौरे पर सहारनपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, शोभित यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा लगाई जुगाड प्रदर्शनी को सराहा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। दो दिवसीय सहारनपुर दौरे के पहले दिन रविवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शोभित यूनिवर्सिटी गंगोह में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कोविंद ने यूनिवर्सिटी में वहां के इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा लगाई गई जुगाड प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया।

शोभित यूनिवर्सिटी गंगोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला दोपहर 2.30 बजे पहुंचा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। कडे सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रंग बिरंगे झंडों से सुसज्जित बाबू विजेन्द्र मार्ग से होते हुए शोभित विवि पहुंचे। जहां रामनाथ कोविंद का चांसलर कुंवर शेखर विजेन्द्र, वाईस चांसलर डा. रणजीत सिंह व रजिस्ट्रार प्रो. महीपाल सिंह एवं शोभित परिवार के सदस्यों ने भावभीना स्वागत किया। एनसीसी कैडेट्स ने सलामी दी। वह सीधे एडमिन ब्लॉक में गए। जहां कुछ पल विश्राम उपरान्त उन्होंने मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा लगाई गई जुगाड़ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 
रामनाथ कोविंद ने ग्रामीण अंचलों में रहने वाले भावी इंजीनियरों द्वारा बनाए गए एक से बढ़कर एक मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत देश के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल उन्हें निखारने के लिए एक सशक्त मंच की आवश्यकता है। उन्होंने चांसलर कुंवर शेखर को देश के अंदर छुपी प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए साधुवाद और भावी इंजीनियरों को प्रोत्साहित किया।
अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को रामनाथ कोविंद जनमंच सहारनपुर में नगर निगम और मोक्षायतन योग संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन द्वारा वर्ष 1966-67 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित चिंतन एवं समाज सुधारक पंडित विशंबर सिंह द्वार एवं मार्ग का उनके पुत्र पदमश्री योग गुरू भारत भूषण जी की उपस्थिति में  लोकार्पण करेंगे। उसके बाद वह राजेंद्र अटल के प्रकृति कुुंज में अमृत सरोवर का उद्घाटन करेंगे और राजेंद्र अग्रवाल अटल के पिता प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी पूरण चंद आर्य पर आधारित प्रदर्शनी का लोकार्पण करेंगे। जहां वह पूर्व में प्रकृति कंुज में रामनाथ कोविंद परिवार समेत पहले भी पधार चुके हैै।

Post a Comment

Previous Post Next Post