पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को सहारनपुर में पत्नी समेत दो प्रमुख समारोह में होंगे शामिल

गौरव सिंघल, सहारनपुर। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद और सुपुत्री स्वाति कोविंद के साथ 28 नवंबर को सहारनपुर आएंगे जहां वे दो प्रमुख कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहेंगे। रामनाथ कोविंद सहारनपुर में दिल्ली रोड़ पर स्थित राजेंद्र अटल के प्रकृति कुंज में आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ की श्रृंखला में आयोजित शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने के लिए आयोजित समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम संयोजक रविंद्र गोयलसह संयोजक वरूण अग्रवाल और कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र अटल के मुताबिक इस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी करेंगे और देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करेंगे एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति भी अपना आदर प्रस्तुत करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति के समारोह को सफल बनाने के लिए राजेंद्र अग्रवाल अटल दिन-रात एक किए हुए हैं। उनके प्रकृति कुंज की अंतरराष्ट्रीय ख्याति है।

इससे पूर्व रामनाथ कोविंद जी सहारनपुर नगर के जनमंच में नगर निगम और मोक्षयातन योग संस्थान और नगर निगम एक संयुक्त समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह में रामनाथ कोविंद जी सहारनपुर के पहले राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षक और प्रख्यात आर्यसमाजी पंडि़त विशंभर सिंह द्वार का लोकार्पण करेंगे। 

कार्यक्रम संयोजक पद्मश्री योगगुरू भारत भूषण ने आज बताया कि नगर निगम ने उनके एवं उनके पिता पंडि़त विशंभर सिंह के पैतृक आवास स्थान बेरी बाग का नामकरण पंडि़त विशंभर सिंह के नाम पर किया है और नगर निगम ने उनके पिता की स्मृति में द्वार का निर्माण कराया है जिसका लोकार्पण रामनाथ कोविंद जी द्वारा किया जाएगा। मेयर संजीव वालियानगरायुक्त गजल भारद्वाज भी इस आयोजन समारोह के आयोजकों में शामिल हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post