गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को दूसरे संप्रदाय के युवक हुसैन ने छेड़छाड़ की तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों की शिकायत पर थाना सदर बाजार पुलिस ने चौधरी विहार निवासी युवक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने आज बताया कि युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा नौ वर्ष की है।