गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना एवं कस्बा देवबंद के एक मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय युवती को उसी बिरादरी का युवक रजत अपने साथी रोहित के साथ कार से अगुवा कर ले गया। घटना के बाद युवती के पिता की ओर से देवबंद कोतवाली में रजत और रोहित के खिलाफ अपहरण की धारा 363 के तहत मुकदमा कायम कराया है। देवबंद कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने आज तीसरे पहर बताया कि पुलिस इनकी तलाश कर रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि युवक और युवती पहले से परिचित हैं और वे दो बार पहले भी युवती-युवक के साथ जा चुकी है। इसी मोहल्ले के रहने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी ने बताया कि गंदिला बिरादरी के दो-तीन परिवार ही इस मोहल्ले में रह गए हैं। इस बिरादरी के ज्यादातर लोग एसडीएम कोर्ट के सामने इंदिरा कालौनी में जाकर बस गए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है।