जीएम रेलवे ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, बंद पड़ी ट्रेनों को चलाने की मांग

गौरव सिंघल, सहारनपुर। रेलवे स्टेशन पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष दंगल ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन और लोको लाबी का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान सहारनपुर से 100 वें इलेक्ट्रिक लोको मोटिव इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पुनरूद्धार किए गए टीटीई आराम कक्ष का भी उद्घाटन किया। सांसद फजर्लुरहमान कुरैशी ने संगम एक्सप्रेस को सहारनपुर तक बढ़ाने की मांग की। यह ट्रेन मेरठ से प्रयागराज के बीच चलती है।

नगर भाजपा विधायक राजीव गुंबर ने रेलवे स्टेशन पर एक अतिरिक्त प्लेट फार्म बनाए जाने की मांग की। सांसद कुरैशी ने कोरोना काल में बंद हुई सभी ट्रेनों को चलाने, प्लेट फार्म चार पर लिफ्ट लगाने की मांग की। विधायक गुंबर ने रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार को मुख्य द्वार की तरह विकसित किए जाने की मांग की। जीएम रेलवे ने सरसावा रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। वहां पहुंचे नकुड़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मुकेश चौधरी जीएम से मांग की कि गाड़ी संख्या 14681 और 14712 का ठहराव सरसावा में किए जाने की मांग की। जीएम आशुतोष दंगल और विधायक मुकेश चौधरी ने सरसावा रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण भी किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post