शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में संस्कार एजुकेशनल फाउण्डेशन के तत्वाधान में कैरियर गाइडनेस एण्ड काउन्सलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैरियर काउन्सलर समृधि त्यागी, वैशाली चौधरी, सपना प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया और रीटा दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। काउन्सलर समृधि त्यागी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मशीनरी और ईधन का संयोजन है, बिना मशीनरी के ईधन कुछ नहीं कर सकता और बिना ईधन के मशीन कुछ नहीं कर सकती, ठीक इसी प्रकार किसी भी सफलता के लिए इन्टेलिजेन्सी और मेहनत का संयोजन बहुत आवश्यक है। सफल होने के लिए सर्वप्रथम हमें अपनी रूचि, सामर्थ्य और अपने अभिभावकों के संसाधनों को ध्यान रखते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा। लक्ष्य अपनी किसे रिश्तेदार, मित्र या दूसरे को देखकर नहीं निर्धारित करना।
कुछ प्रवेश परीक्षा ऐसे है जिसके माध्यम से आप निशुल्क पर प्रवेश पा सकते है। जैसे - बी0एस0सी0 नर्सिंग आदि डॉक्टरी लाईन से सम्बन्धित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नीट परीक्षा देनी पडेगी। ऐसे ही अध्यापक, वैज्ञानिक, अभियन्ता आदि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए भी अलग-अलग प्रकार के प्रवेश परीक्षा होती है। प्रवेश परीक्षा देने पर आपको अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिलने की संभावना बढ जाती है। इसी के साथ आपको अपने सभी कागजात जैसे- आय, जाति, मूल निवास, ई0डब्लू0एस0 आदि पहले से तैयार करा लेने चाहिए।
इसी क्रम में वैशाली चौधरी ने विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रकार के कैरियर बनाने की जानकारी दी। जैसे बी0डी0एस0, बी0एम0एस0, एम0बी0बी0एस0, बी0एस0सी0 कम्प्यूटर साईन्स, डिजिटल मार्किटिंग आदि क्षेत्रों में आज के समय में बहुत मांग है। आपको किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देना जरूरी है। यदि किसी को विद्यार्थी रिसर्च के क्षेत्र में जाना है तो उसे सम्बन्धित विषय में पी.एच.डी. करनी होगी। नाटा की प्रवेश परीक्षा देकर आप बी0आर्कक्ट्रेचर बन सकते है। इसी प्रकार जो बच्चे इंजीनियरिंग करना चाहते है उन्हें जे0ई0ई0 की प्रवेश परीक्षा देनी होगी। समृधि त्यागी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो बच्चे अपने कैरियर की फीस अफोर्ड नहीं कर सकते, आपके प्रधानाचार्य के साथ हम भी आपको सपनों को पंख देने के लिए प्रयास करेगें।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने बच्चों को बताया कि आज की सेमिनार से जो सीखा उसको कार्यन्वित करने के लिए प्रयासरत रहें तथा प्रवेश परीक्षा के लिए अपनी मेहनत जारी रखे। हम आपके मार्गदर्शन के लिए हर समय तैयार है और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है और अन्त में डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया और रीटा दहिया ने आज के मुख्यवक्ता समृद्धि त्यागी और वैशाली चौधरी को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए बच्चों के मार्गदर्शन के लिए कोटि-कोटि आभार व धन्यवाद किया।