शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विधानसभा उपनिर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पंचायत सभागार में आयोजित जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट को प्रेक्षक राजकिशन प्रुर्थी ने बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को आसानी से और बेहतर तरीके से करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि उसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी हो, इसलिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि उनके दायित्वों की जानकारी एकदम सही सटीक हो। उन्होंने कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट व सैक्टर मजिस्ट्रेट प्लान बनाकर बूथो का भ्रमण कर बैरीकेटिंग, लाइट, पानी की व्यवस्था, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथो पर जाकर विजिट करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी बूथ पर कोई समस्या है तो उसको तत्काल निस्तारित किया जाये।
उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने आपको अपना प्रतिनिधि मानते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की जवाबदेही प्रदान की है। उन्होंने 15-खतौली विधानसभा उपनिर्वाचन को टैक्नोलोजी बेस्ड इलैक्शन बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये वह निष्पक्ष होकर पारदर्शिता के साथ अपने दायित्यों को निभाएं। उन्होंने कहा कि सैक्टर मजिस्टेट को कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रतिनिधानित की गई हैं, इसलिए इन शक्तियों का प्रभावी इस्तेमाल करके निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दें।
बैठक में उप जिलाधिकारी खतौली, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन कार्य में लगे पुलिस अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।