गौरव सिंघल, सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने बेहट रोड़ पर बनाए जा रहे पशु नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि इससे नगर में कुत्तों के बढ़ते आतंक पर रोक लग सकेगी। गजल भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि कुत्तों के लगातार बढ़ते आतंक से निजात दिलाने को नगर निगम ने इस केंद्र की स्थापना करने का फैसला लिया था। यह जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर नगरायुक्त एसके तिवारी, जेई दानिश नकवी, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. संदीप मिश्रा भी मौजूद रहे। गजल भारद्वाज ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कुत्तों को पकड़कर लाने के लिए दो डाग वैन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
पशु जन्म नियंत्रण केंद्र के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए
byHavlesh Kumar Patel
-
0