शि.वा. ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट ने 14 सितम्बर 2022 को वाहन संख्या यू0पी0-81 बीटी. 6541 से ग्राम सराय के पास घटित दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट बुढाना अरुण कुमार को नामित किया गया है।
उप जिला मजिस्ट्रेट बुढाना अरुण कुमार ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपना लिखित या मौखिक बयान उक्त दुर्घटना के सम्बन्ध में देना चाहता है, तो वह 08 दिसम्बर 2022 तक किसी भी कार्यदिवस में अध्एसडीएम बुढ़ाना के न्यायालय में उपस्थित होकर उपलब्ध करा सकता है।