किसान सोनू गुमशुदुगी: भाई ने जताई हत्या की आशंका

गौरव सिंघल, देवबंद। कोतवाली के गांव बाबूपुर का अविवाहित किसान सोनू पुत्र तालब सिंह गुर्जर दो जनवरी को करीब तीन बजे घर से निकला था। जो तीन युवकों के साथ बरला रोड़ स्थित शराब के ठेके पर देखा गया था। सीसीटीवी कैमरे में उसकी लोकेशन दर्ज है। सोनू के भाई चौधरी विजेंद्र सिंह ने इस मामले में देवबंद कोतवाली में 10 जनवरी को सोनू की गुमशुदुगी दर्ज कराई थी। चौधरी विजेंद्र सिंह देवबंद से दूर हरियाणा के पानीपत में रहते हैं। लेकिन उनका दूसरा भाई अजित सिंह गांव में ही रहता है। उसने सोनू की गुमशुदुगी की सूचना थाने में दर्ज नहीं कराई। सोनू गांव में ही अजित से अलग रहता था। 

चौधरी वीरेंद्र सिंह ने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर आठ अप्रैल 2022 को देवबंद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन देवबंद पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। विजेंद्र सिंह ने एसएसपी डा. विपिन टाडा से अपने भाई की बरामदगी की गुहार लगाई। बाद में विजेंद्र सिंह ने डीआईजी सुधीर कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर देवबंद पुलिस की शिकायत की। डीआईजी के निर्देश पर एसएसपी डा. विपिन टाडा ने मामले की जांच कर बताया कि देवबंद पुलिस सोनू की तलाश के हरसंभव प्रयास कर रही है। 

एसएसपी ने देवबंद पुलिस को इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए है। इस दौरान देवबंद कोतवाली के तीन पुलिस निरीक्षक स्थानांतरित हो चुके हैं। देवबंद पुलिस विजेंद्र सिंह को यही दिलासा दे रही हैं कि कार्रवाई हो रही है और जल्द की सोनू का पता लगाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post