निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित इंटेग्रेटेड कमांड एन्ड कंट्रोल सैन्टर में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/कॉल सेंटर स्थापित कर दिया गया है जिलाधिकारी ने बताया कि टोल फ्री नम्बर 0131-2433023 एवं 1950 तथा मोबाइल नंबर 9412210080 जारी किया है उन्होंने कहा कि खतौली विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत को आम जनमानस द्वारा उक्त नंबर पर फोन कर दर्ज कराई जा सकती है प्राप्त शिकायतों पर निर्वाचन कंट्रोल रूम में उपस्थित टीम द्वारा सम्बन्धित अधिकारी ⁄रिर्टनिंग आफिसर द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/कॉल सेंटर में धन एवं शराब वितरण, बिना अनुमति रैली प्रदर्शन, पोस्टर बैनर तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लघ्घन इत्यादि की शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि विधानसभा खतौली उपचुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने हेतु प्रशासन जागरूक है तथा विधानसभा खतौली उपचुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत समुचित कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post