गौरव सिंघल, सहारनपुर। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा संदिग्धों एवं वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत कुरडीखेड़ा स्थित निरंकारी सत्संग भवन के पास से एक युवक हुसैन को चोरी की बाइक और 270 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बीनू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरडीखेड़ा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के समीप उप निरीक्षक नीरज सिंह व सुबोध कुमार, कांस्टेबल मोहन कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार आदि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने तुरंत वहीं दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी अभियुक्त ने अपना नाम हुसैन पुत्र शमशाद निवासी ग्राम सतपुरा बताया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 270 ग्राम चरस और चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।