आम आदमी पार्टी की बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा हुई

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। आम आदमी पार्टी की बैठक जिला महासचिव कुलदीप तोमर के कैंप कार्यालय पर मोहल्ला शिवपुरी में हुई। बैठक में रविवार को बुलंदहाहर में होने वाले पश्चिम  उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा हुई । एक बस सम्मेलन में ले जाने का निर्णय लिया गया। वार्ड सभासद के संभावित प्रत्याशियों के लिए पार्टी की ओर से आवेदन पत्रों निकाय चुनाव प्रभारी कुलदीप तोमर द्वारा बांटे गए। 

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी  के पूर्व जिला सचिव चतरपाल सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज गोरियान,  मोहम्मद वसीम, सादाब अंसारी, शमीम अब्बासी, सुनील कुमार, सत्य प्रकाश गुप्ता, सौरव सोम, फरीद अहमद, मुन्ना जनीसार अहमद आदि  मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments