सीनियर स्टेट वालीबाल हेतु खिलाड़ियों का ट्रायल 3 नवंबर को श्री राम कॉलेज में

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं सचिव एस. मुजम्मिल हुसैन ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि 3 नवंबर 2022 को श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के खेल मैदान में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर द्वारा जिला महिला-पुरुष जिला वालीबॉल टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान खेल प्रतिभा एवं खेल प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति द्वारा जिला महिला-पुरुष वॉलीबॉल टीमों का चयन किया जाएगा। चयनित टीमें जनपद मऊ में आयोजित की जा रही 71वीं सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला वालीबाल महिला-पुरुष टूर्नामेंट का उद्घाटन उक्तानुसार श्री राम ग्रुप आफ कॉलेजेस के चेयरमैन डॉक्टर एस०सी० कुलश्रेष्ठ द्वारा किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post